मुंबई। मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का बुधवार की सुबह निधन हो गया। खबरों के मुताबिक उनका निधन निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। बता दें कि राज ने अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में तीन फिल्मों, ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘एंथनी कौन है’ का निर्देशन किया है। दोनों ने साल 1999 में शादी की थी और फिर साल 2011 में दोनों बेटे वीर के पैरेंट्स बने थे। वहीं, राज कौशल के निधन पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शोक जताया है।
Heard the terrible news about @rajkaushal1 . May your Jar of Hope always be filled in the afterlife as it was here. I will miss you terribly. Strength to the family and friends.
— Roshan Abbas (@roshanabbas) June 30, 2021
This is unbelievable…. Numb with grief and shock 🥲 One of our closest …….
— Rohit Bose Roy (@rohitroy500) June 30, 2021
आपको बता दें कि मंदिरा बेदी और राज कौशल ने लव मैरिज की थी। उनकी पहली मुलाकात डायरेक्टर मुकुल आनंद के घर पर हुई थी। बताया जाता है कि मंदिरा और राज की शादी से उनके घर वाले खुश नहीं थे। मंदिरा और राज ने पिछले साल ही बेटी तारा को गोद लिया था।