Punjab. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने राज्यसभा में पंजाब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दााखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद हरभजन सिंह ने कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि खेलों में युवाओं को ज़्यादा से ज़्यादा जोड़ा जाए और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़िया बनाया जाए। मेरा मकसद रहेगा कि खेलों को बढ़ावा मिले। मैं कोशिश करूंगा कि सबकी उम्मीदों पर खरा उतरूं। बता दें कि आप के पंजाब सह प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा, आइआइटी दिल्ली से जुड़े संदीप पाठक, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल व कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक संजीव अरोड़ा पंजाब से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। पांचों उम्मीदवारों ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं।
'ਆਪ' ਵੱਲੋਂ ਰਾਜ ਸਭਾ ਦੀ ਉਮੀਦਵਾਰੀ ਲਈ 5 ਚਿਹਰਿਆਂ ਦਾ ਐਲਾਨ pic.twitter.com/GQz4Giqkiz
— AAP Punjab (@AAPPunjab) March 21, 2022
चड्ढा ने कहा कि इतनी कम उम्र में मुझे नामिनेट करने के लिए मैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं पंजाब के लोगों का मुद्दा उठाऊंगा और संसद में उनके हितों की रक्षा करूंगा।