इस्लामाबाद : पाकिस्तान के इस्लामाबाद में रह रहें हिंदु समुदाय के लोगों प्रदर्शन कर रहें हैं. ये प्रदर्शन बीते दिनों 11 अप्रवासी हिंदुओं की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर किया जा रहा है. दरअसल ये प्रदर्शन इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्च दूतावास के बहार किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पिछले महीने पाकिस्तान से भारत पहुंचे 11 अप्रवासी हिंदू प्रवासियों की हत्या की गई थी.
इन सभी हिंदु प्रवासियों की मौत राजस्थान के जोधपुर जिले में हुई थी. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रवासियों की मौत भारत के किसी सिक्रेट सर्विस के लिए काम कर रहे लोगों द्वारा जहर देने से हुई है. इन सभी प्रवासियों की मौत एक फार्महाउस में हुई थी. पाकिस्तान में अल्पसंख्य हिंदु समुदाय भारत में हुई इस घटना को लेकर आक्रोष में हैं. साथ ही प्रदर्शन पर बैठे पाकिस्तान में रह रहे हिंदू आबादी प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे. वे इस मामले में भारत सरकार से न्याय की अपील लगातार कर रहे हैं.
दरअसल बीती 8 अगस्त को राजस्थान के जोधपुर में एक ही परिवार के 11 शरणार्थियों की संदिघ्द अवस्था में मौत हो गई थी. घटना के शिकार लोग आदिवासी भील समुदाय के थे. वे पांच साल पहले ही शरण की गुहार लेकर भारत आए थे.