प्रयागराज : यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए योगी सरकार ने प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को निलंबित कर दिया है. अभिषेक दीक्षित पर अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था में शिथिलता और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है. अभिषेक दीक्षित पर पोस्टिंग के खेल में शामिल होने के भी आरोप हैं.
प्रदेश में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के मामले में भी अभिषेक नाकाम साबित हुए. साथ ही बाइकर्स गैंग की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम में भी SSP की कार्रवाई ना के बराबर रही. जिले में चेकिंग व पर्यवेक्षण का काम भी सही ढंग से नहीं किया गया. प्रयागराज में पिछले 3 माह में लंबित विवेचनाओं में भी निरंतर वृद्धि हुई.
इसी सिलसिले में यूपी सरकार ने मंगलवार शाम 6 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की है. जिसके मुताबिक, लखनऊ के डीसीपी सर्वेश्रेष्ठ त्रिपाठी को डीआईजी/एसएसपी प्रयागराज बनाया गया है. वहीं एटीसी सीतापुर में तैनात देवेश कुमार पांडेय को लखनऊ में डीसीपी के पद पर तैनाती दी गई है.