Pratapgarh. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में ट्रेन का इंतज़ार कर रही एक महिला यात्री से रेप का मामला सामने आया है। सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया, “नामजद तहरीर प्राप्त हुई है, अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ़्तार करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, प्रतीक्षालय में बैठी महिला शौचालय में टॉयलेट गई थी। महिला से शौचालय संचालक अन्ना ने रेप किया। घटना के समय पति सामान लेने गया था। लौटकर खोजबीन करते हुए पहुंचा तो शौचालय में पत्नी बेसुध पड़ी मिली।
जानकारी के मुताबिक, सुबह में 4 बजे घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के भाइयों को हिरासत में लिया है पीड़िता की तहरीर पर अन्ना के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस जुट चुकी है। नगर कोतवाली इलाके की यह घटना है।