नई दिल्ली : भारत के सहयोग से बनी मॉरिशस की नई सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग का आज उद्घाटन किया जा रहा है. दरअसल इस उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जगन्नाथ गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मॉरिशस के नए सुप्रीम कोर्ट का शुभारम्भ करेंगे.
2016 में दिया था विशेष आर्थिक पैकेज
विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत की ओर से मॉरिशस को वर्ष 2016 में विशेष आर्थिक पैकेज का सहयोग दिया गया था जिसके तहत वहां पांच इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाना है. इसमें से दो का शुभारंभ पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने किया था.’
भारत की मदद से बनाया गया 100 बेड वाले ईएनटी हॉस्पिटल
बता दें कि भारत की मदद से मॉरीशस में ही मेट्रो एक्सप्रेस प्रोजेक्ट का काम भी चलाया जा रहा है. बीते वर्ष सितंबर तक 12 किमी मेट्रो लाइन का निर्माणकार्य पूरा हो गया था. अब इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में 14 किमी मेट्रो लाइन के निर्माणकार्य को शुरू कर दिया गया है. विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. इसके अलावा भारत के सहयोग से वहां एक ईएनटी हॉस्पिटल बन रहा है. 100 बेड वाले इस अति आधुनिक अस्पताल के निर्माण में भारत ने बड़ी भूमिका निभाई है.