कोरोना की रफ्तार पर अब ब्रेक लगता हुआ दिख रहा है। यहीं कारण है कि देश में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम पांच बजे देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, भारत कोरोना की लहर के दौरान बहुत बड़ी पीड़ा से गुजरा है। हममे से कई लोगों ने अपनों को खोया है। ऐसे परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। बीते 100 सालों में आई यह सबसे बड़ी महामारी है। इस तरह की महामारी आधुनिक विश्व ने कभी नहीं देखी थी।