लखनऊ : कोरोनाकाल में पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन गुरुवार को बेहद सादगी के साथ सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इसी के चलते राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में विद्रोही मंच के तत्वाधान में पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन डॉ. आनंद सिंह द्वारा किया गया.
डॉ. आनंद समय-समय पर पौध वितरण करते रहे हैं. अब तक डॉ. आनंद ने करीब डेढ़ हजार पौधे वितरित किए हैं. वहीं, गुरुवार को डॉ. आनंद ने 150 से ज्यादा पौधे लोगों को दिए. डॉ. आनंद सिंह ने पौध वितरित करते हुए ग्रीन लखनऊ क्लीन लखनऊ का संदेश जन-जन को दिया.
डॉ. आनंद के इस पुनीत कार्य के लिए जनता की तरफ से उन्हें खूब सराहना भी मिली. डॉ. आनंद ने कहा कि पेड़-पौधे ही हैं, जिससे इस दुनिया के प्रत्येक प्राणी का अस्तित्व है, इसीलिए अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य को संजोए रखें.
इस कार्यक्रम में विद्रोही मंच की महिला कार्यकर्ता मोहिनी राजपूत, कोमल राजपूत, अंजली राजपूत, अंजू राजपूत, शिखा सिंह, सुशीला यादव, निधि यादव, मोना, खुशबू यादव समेत सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे. कोरोनाकाल में फ्रंट लाइन योद्धा के तौर पर जनता की सेवा में जुटे पुलिस कर्मियों ने भी पौधे लेकर ग्रीन लखनऊ क्लीन लखनऊ में अपना योगदान दिया.