ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने एक ट्वीट करते हुए बॉर्डर से चीनी सेना द्वारा 5 भारतीयों के अपहरण की जानकारी दी है. घटना सुबानसिरी जिले के नाछो क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार, अगवा किए गए पांचों लोग तागिन समुदाय से संबंधित हैं. वे लोग जंगल में शिकार के लिए गए थे, जब उन्हें चीनी सेना ने अगवा कर लिया.
विधायक ने पीएमओ (PMOIndia) को टैग करते हुए मांग की कि पीएलए (People Liberation Army) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन को इस पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए.
इसके आलावा उन्होंने एक स्क्रीनशॉट के माध्यम से अगवा किए गए लड़को का नाम भी बताया गया है. अगवा किए गए सभी पांच लड़के तागिन समुदाय के है जिन्हें चीनी सैनिक जंगल से उठाकर ले गई. अगवा किए गए पांच लड़कों के नाम की पुष्टि – टोक सिंग्काम, प्रसात रिंगलिंग, दोंग्तु इबिया, तानु बेकर और नागरू दिरि. इन लोगों के साथ गांव के दो और लोग थे, लेकिन ये भागने में कामयाब रहे.
इस मामले को लेकर गांव के लोग आज भारतीय सेना के अफसरों से मुलाकात के लिए जाने वाले हैं. दरअसल घटना ऐसे वक्त हुई, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस के तीन दिवसीय दौरे पर है और लद्दाख में जारी तनाव को कम करने के लिए चीन के रक्षा मंत्रियों से मुलाकात भी कर रहे हैं.