Lucknow. राजधानी लखनऊ पर भी महंगाई की चोट लगी है। यहां पेट्रोल का दाम आसमान छू रहा है। लखनऊ में बुधवार को पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली गई। पेट्रोल के साथ-साथ घरेलू सिलेंडर के भी दाम बढ़े हैं। घरेलु सिलेंडर 15 रुपये महंगा हो गया है। राजधानी में इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल 100.01 रुपये, भारत पेट्रोलियम के पंप पर 100 रुपये और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर 99.97 रुपये प्रति लीटर बिका।
तेल कंपनियों से जुड़े अधिकारीयों के मुताबिक बुधवार को लखनऊ में 27 से 29 पैसे तक की वृद्धि हुई है। डीजल 30 पैसे बढ़कर 91.85 रुपये हो गया। जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 15 रुपये बढ़ गई। बढ़ी कीमत के बाद अब गैस सिलेंडर 937 रुपये 50 पैसे में मिलेगा।