बॉलीवुड में एक्टर्स का ट्रोल होना आम बात है फिर चाहे उनकी कही हुई बातें हो या पहने हुए कपड़े। यूज़र्स ट्रोल करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते । ऐसे ही एक ट्रोल का शिकार पाकिस्तानी अभिनेत्री इकरा अजीज हुई। पाकिस्तानी अभिनेत्री इकरा अजीज ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड यासिर हुसैन के साथ निकाह किया। इस दौरान इकरा अजीज ने लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ था जो हूबहू देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के शादी के जोड़े जैसे था ।
शादी के दिन से ही इकरा अपने लुक की वजह से चर्चा में हैं। लाल रंग के लहंगे में इकरा काफी खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी ड्रेस को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है और प्रियंका की कॉपी कैट बताया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- ‘प्रियंका चोपड़ा और इकरा अजीज का शादी लहंगा एक जैसा है।’
Priyanka chopra wedding dress and iqra Aziz wedding dress same same. . . pic.twitter.com/f1VsG4lGE0
— Kashuzz (@leathersjacket_) December 28, 2019
वही दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि ‘इकरा की ड्रेस प्रियंका जैसी है। ये केवल मुझे लग रहा है या किसी और को भी लगा?’
Am i the only one who is getting Priyanka Chopra wedding lehgna vibes from Iqra Aziz's lehnga!!??
— Hamdah (@Heymemedah) December 28, 2019