पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक सड़क दुर्घटना के बाद ड्राइवर के साथ गुंडागर्दी करते दिख रहे हैं। वीडियो में हसन नियाजी एक कार ड्राइवर के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते देखे जा सकते हैं। साथ ही पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उन्हें कार को लात मारते हुए भी देखे जा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस इमरान के भतीजे हसन नियाजी और ड्राइवर के बीच झड़प में बीच-बचाव को कोशिश कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जियाफ अली रोड पर पाकिस्तानी पीएम के भतीजे नियाजी और दूसरे व्यक्ति की कारों के बीच मामूली टक्कर हो गई थी, जिसके बाद दोनों के बीच झड़प हो गई।
नियाजी अपनी कार से बाहर निकले और दुर्घटना के लिए उस व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराते हुए उस आदमी के हाथ से कार की चाबी छीन ली। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस बात को लेकर दोनों के बीच गर्मागर्मी हो गई लेकिन पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है।
https://twitter.com/D_r_____/status/1215665503060078594