लखनऊ। यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,596 मामले सामने आए हैं। जिसमें 129 कोरोना संक्रमितों की जान गई है। वहीं, केवल लखनऊ की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 5,551 मामले सामने आए हैं, जबकि 22 लोगों की जान गई़। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर लखनऊ के हॉस्पिटलों में आपूर्ति के लिए डीआरडीओ ने राज्य सरकार को 5000 लीटर के जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे हैं।
इसी के साथ ही राजधानी लखनऊ का अवध शिल्पग्राम मेकशिफ्ट कोविड हॉस्पिटल बनने जा रहा है। यह फैसला सोमवार को लिया गया है। यहां पर 5000 कोविड-19 बेड का इंतजाम हो सकता है। यह अस्पताल डीआरडीओ की मदद से बनने जा रहा है।
लखनऊ में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन ने एक अहम फैसला लिया है। गुरुवार तक बाजार बंद करने का फैसला लिया गया है। वहीं, लखनऊ बुकसेलर्स एसोसिएशन ने भी बुधवार तक शहर में दुकान बंद का निर्णय लिया। शहर में सभी बुकशॉप को बंद करने का निर्णय लिया गया है।