मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी के पूर्व सांसद परेश रावल को राष्ट्रीय नाट्य विश्वविद्यालय का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. एनएसडी ने ट्वीट कर लिखा, ‘हमें यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि राष्ट्रपति ने प्रसिद्ध अभिनेता और पद्म श्री परेश रावल को NSD का चेयरमैन नियुक्त किया है. एनएसडी परिवार उनका स्वागत करता है. उनके मार्गदर्शन में एनएसडी नई ऊंचाइयों को छूएगा.’
इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने परेश रावल को बधाई देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘प्रख्यात कलाकार माननीय परेश रावल जी को महामहिम राष्ट्रपति ने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष नियुक्त किया है. उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा हार्दिक शुभकामनाएं.’
संस्कृति मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता परेश रावल को NSD के अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति के लिए हार्दिक बधाई. उनके सक्षम नेतृत्व के तहत, एनएसडी निश्चित रूप से नई ऊंचाइयों तक छूएगा.’