लखनऊ। नोएडा में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। यह आग थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-63 स्थित बहलोलपुर की झुग्गियों में लग गई है। इस आग को बुझाने में दमकल 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। हालांकि आग इतनी भीषण है कि इसपर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है। बच्चों की मां दोनों को सुलाकर काम पर गई थी।
#WATCH नोएडा: बहलोलपुर में झुग्गियों में आग लग गई। दमकल की गाडियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। #UttarPradesh pic.twitter.com/1tZBChnfzg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2021
मीडिया रिपोर्ट की माने तो जहां आग लगी है वह करीब 12 सौ झुग्गियां हैं। हालंकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पुलिस बल व फायर ब्रिगेड द्वारा आग को बुझाने का प्रयास जारी है।