अलीगढ : बन्नादेवी थाना क्षेत्र स्थित नलकूप कॉलोनी में एक नौ साल की बच्ची ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड का कारण फिलहाल बच्ची की अपने माता-पिता से नाराजगी बताया जा रहा है. बच्ची अपने माता-पिता से इस बात से नाराज थी कि ज़रूरी काम से बहार जा रहे माता-पिता उसे घर पर अकेले छोड़ कर क्यों चले गए.
पिता सुभाष शनिवार को अपनी पत्नी ज्योति के साथ मकान देखने मेलरोज बाई पास पर जा रहे थे. इस दौरान छोटी बेटी ने भी साथ चलने की जिद की. सुभाष और ज्योति उसे यह कहकर चले गए कि तुम घर पर ही रहकर टीवी देखो. हम थोड़ी देर में लौट आएंगे. मां-बाप के जाने के बाद बेटा ललित भी दूसरे बच्चों के साथ घर पर खेलने लगा और गुस्से में बेटी ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
भाई ने वापस आकर दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन नहीं खुला. दरवाज न खुलने पर उसने दरवाजे से देखा तो बहन को दुपट्टे से लटकता पाया. जिसके बाद पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ बच्ची को बहार निकला गया. सुभाष और ज्योति के लौटने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. डीएसपी सिटी ने बताया कि फांसी के लिए इस्तेमाल किए गए दुपट्टे को कब्जे में ले लिया गया है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.