लखनऊ। यूपी में 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल नहीं खुलेंगे। ये फैसला बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते माध्यमिक शिक्षा विभाग ने लिया। सितंबर के बाद संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के बाद ही प्रदेश में स्कूल खोलने का निर्णय किया जाएगा। पहले केंद्रीय अनलॉक 4 की गाइडलाइन में कक्षा 9-12 तक के स्कूल को 21 सितंबर से खोलने की अनुमति मिली थी।
बता दें उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि हम 15 सितंबर के बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करेंगे। यदि संक्रमण फैलने की स्थिति यूं ही बनी रही तो स्कूल-कॉलेज नहीं खोले जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार की अनलॉक-4 की गाइडलाइन के आधार पर प्रदेश सरकार ने भी अपनी गाइडलाइन जारी की है। इसमें 21 सितंबर से कंटेनमेंट जोन से बाहर के स्कूलों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को शिक्षकों से मार्गदर्शन के लिए बुलाने की अनुमति दी गई थी। लेकिन इसके लिए विद्यार्थियों के माता-पिता की लिखित अनुमति को अनिवार्य किया गया था।