लखनऊ : देश के साथ साथ प्रदेश में भी कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में प्रशासन विशेष प्रकार के अभियान चलाकर संक्रमण को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा है.
लखनऊ ने ठाना है, कोरोना को हराना है, इस स्लोगन के साथ लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय, जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नवीन अरोरा, मंडलायुक्त रंजन कुमार और डीएम अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को लखनऊ के गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे से कोरोना जागरूकता रैली की शुरूआत की।
इस अभियान के तहत 100 विशेष टीमें पूरे जनपद में सक्रिय रहकर लोगों में कोविड-19 प्रोटोकॉल के संबंध में जागरूकता लाएंगी। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से दिए गए मास्क का वितरण भी करेंगी। लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का भी सुचारू रूप से पालन करवाया जाएगा।