लखनऊ : मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए आयोजित नीट की परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी. इस साल नीट परीक्षा के लिए 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन 90 फीसदी विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी थी.
वहीँ, जो लोग इस दिन परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, उन्हें NTA ने 14 अक्टूबर को परीक्षा देने का अवसर दिया था. परीक्षा के परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम घोषित करेगी. जिसके बाद रिजल्ट्स के आधार पर छात्र काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे.
ऐसे चेक करें नीट का रिजल्ट
-सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.
-यहां आपको होम पेज पर ही रिजल्ट का लिंक मिलेगा.
-इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी जानकारी भरनी होगी.
-आप रोल नंबर और अन्य दूसरी जानकारियों के जरिए लॉग इन कर सकते हैं.
-इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.
.@DG_NTA is announcing the results of #NEETUG 2020 today.
I wish all the best to the candidates. #NEETResult2020 #NEETRESULTS— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) October 16, 2020
जानकारी के अनुसार, परिणाम दोपहर 4 बजे तक जारी कर दिए जाएंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कुछ ही मिनट पहले नीट यूजी रिजल्ट 2020 को लेकर कहा कि डीजी एनटीए द्वारा नीट यूजी 2020 रिजल्ट की घोषणा आज की जाएगी. साथ ही, उन्होंने सभी उम्मीदवारों को रिजल्ट के लिए शुभकामनाएं दीं.