लखनऊ : मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया रना समेत दो महिलाओं को लखनऊ पुलिस ने दो दिन के लिए होम अरेस्ट किया था. उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट के नीचे अभी भी पुलिसवाले बैठे हैं. सुमैया ने कहा कि मैंने कमिश्नर को फोन किया था लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई.
मिली जानकारी के अनुसार अभी कल तक नजरबंद रखा जाएगा. वहीं, इस मामले में सुमैया के पिता मुनव्वर राना ने कहा सरकार के दिल मे डर बैठ गया है कि अब वह जाने वाली है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा ‘दरअसल जब आदमी के मन में डर बैठ जाता है तो वह चिड़िया मारने वाली बंदूक से भी डरने लगता है. अब इस सरकार के दिल मे डर बैठ गया है कि अब हम चले जाएंगे. क्योंकि जो कानून व्यवस्था के हालात है यूपी में, वह छिपे नहीं.’
उन्होंने कहा कि कंगना रनोट के मसले पर मुनव्वर राना ने कहा कि मुल्क बंटवारे की तरफ बढ़ रहा है. मैं 15 साल से कह रहा हूं कि अब इस मुल्क में अब कोई पाकिस्तान नहीं बनेगा, लेकिन इस हिंदुस्तान में कई हिंदुस्तान बनेंगे. अब आप देखिए मराठा और गैर मराठा में भी बहस शुरू हो गई.