Mumbai. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में फंसे हुए हैं। आर्यन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है। शुक्रवार को कोर्ट की सुनवाई में आर्यन की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। याचिका खारिज होने के बाद आर्यन को मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा गया है। इसी बीच गौरी खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे रोती हुई देखी दे रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में गौरी काफी उदास नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अधिकतर लोग ये कह रहे हैं कि कम से कम इस प्राइवेट मोमेंट में तो एक मां को अकेला छोड़ देना चाहिए। गौरतलब है कि ड्रग्स मामले में पकड़े जाने के बाद आर्यन को एनसीबी को सौंप दिया गया था। जब से आर्यन का नाम इसमें सामने आया है मीडिया की नजरें शाहरुख और गौरी खान पर भी बनी हुई हैं।