New Delhi. भारत पर अब कोरोना की तीसरी लहर हावी हो रही। देश में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में आज कोरोना के 2 लाख 58 हजार 089 नए कोरोना के मामले आए हैं। जबकि 1 लाख 51 हजार 740 लोगों की रिकवरी हुईं है। वहीं इस दौरान 385 लोगों ने इस संक्रमण से दम तोड़ा हैं। इसी बीच सोमवार को वैक्सीनेशन का लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है।
सूत्रों के अनुसार, जेनेवा बायोफार्मास्यूटिकल्स ने Omicron वेरिएंट के लिए mRNA वैक्सीन भी विकसित किया है, जिसे जल्द ही प्रभावकारिता और इम्यूनोजेनेसिटी के लिए मनुष्यों पर परीक्षण किया जाएगा।
आधिकारिक सूत्र के अनुसार, पुणे में जेनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स ने mRNA वैक्सीन का चरण 2 डेटा जमा किया है और चरण 3 डेटा की भर्ती भी पूरी कर ली है। भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) की विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) द्वारा जल्द ही डेटा की समीक्षा करने की उम्मीद है।