भोपाल : गरीब कल्याण आधारित सम्बल योजना से जुड़े एक कार्यक्रम में बुधवार को हिस्सा लेने इंदौर आए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान में कहा था कि वे किसी भी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनते हैं. इस बयान के बाद से ही विपक्ष की कांग्रेस ने भाजपा पर निशान साधना शुरू कर दिया है. साथ ही लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहें हैं. बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब वे बिना मास्क सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हुए हो. इससे पहले भी कई बार वे बिना मास्क के मीडिया से रुबरु हो चुके हैं.
मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूँ। मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा। समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 24, 2020
वहीँ गुरुवार को अपने बयान से यू-टर्न लेते हुए नरोत्तम ने एक विडियो जारी कर माफ़ी मांगते हुए अपने बयान को कानून की अवहेलना बताया है. उन्होंने ट्वीट कर इसमें उन्होंने कहा कि मुझसे गलती हुई है. माफी मांगता हूं. अब मास्क पहनूंगा. लोगों से भी अपील करूंगा कि मास्क पहनें. मास्क के बारे में मेरा बयान पूर्णतः गलत और माननीय प्रधानमंत्री जी की भावनाओं के विपरीत था. अपने शब्दों को लेकर मुझे भी बेहद आंतरिक पीड़ा महसूस हुई है. मैं खेद प्रकट करते हुए सभी से मास्क पहनने और #COVID19 से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील करता हूँ.
मास्क के बारे में मेरा बयान पूर्णतः गलत और माननीय प्रधानमंत्री जी की भावनाओं के विपरीत था। अपने शब्दों को लेकर मुझे भी बेहद आंतरिक पीड़ा महसूस हुई है।
मैं खेद प्रकट करते हुए सभी से मास्क पहनने और #COVID19 से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील करता हूँ। pic.twitter.com/X516JJ4NGL
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 24, 2020
बुधवार को इंदौर गए नरोत्तम करीब 4 घंटे तक अगल-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए थे जिसमें काफी भीड़ मौजूद थी. लेकिन इस दौरान उन्होंने मास्क का उपयोग नहीं कर रखा था. इस दौरान मीडिया ने उनके पूंछा तो उन्होंने कहा, ‘मैं कभी मास्क नहीं पहनता.’