मोतिहारी के चैनपुर गांव में बुधवार को नींबू तोड़ने के विवाद में एक महिला हत्या कर दी गई है। मृतका काजल देवी चैनपुर के सुनील बैठा की पत्नी थी। घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। काजल का मायका पताही थाना क्षेत्र के बाराशंकर के चकितवल में है। घटनास्थल पर ग्रामीण व मृतका के मायका से आये गौरीशंकर बैठा आदि ने नींबू तोड़ने के झगड़े में सास-ससुर द्वारा विवाहिता की गला दबा कर हत्या किये जाने की आशंका जतायी है।
मायके वालों के अनुसार बुधवार को काजल ने अपने पति सुनील को फोन कर यह जानकारी दी थी कि उसकी गोतनी चुराकर नींबू तोड़ रही है। इसे लेकर दो दिनों से परिवार में झगड़ा चल रहा है। सुनील ने फोन से फतुहा गांव के अपने संबंधी को चैनपुर जाकर स्थिति से अवगत कराने का अनुरोध किया। जब उसके संबंधी चैनपुर पहुंचे तो देखा कि घर के सभी सदस्य फरार हैं और काजल मृत पड़ी हुई है।
घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस इंस्पेक्टर कल्पना कुमारी, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सदल बल घटनास्थल पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया था।