गोरखपुर : उत्तर प्रदेश में बदमाशों का कहर चरम पर है. गोरखपुर के शाहपुर स्थित बसारतपुर में रविवार दोपहर कुछ बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार महिला और उसकी बेटी को गोली मार दी. गोली लगने से घायल मां-बेटी को परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने मां को मृत घोषित कर दिया, वहीं बेटी की हालत बेहद नाज़ुक बताते हुए उसका इलाज किया जा रहा है. शहर की पुलिस नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है. बता दें कि डेविना मेजर प्राथमिक विद्यालय पिपराइच में प्रधानाचार्य थी.
रविवार दोपहर बशारतपुर की 42 वर्षीय डेविना मेजर 18 वर्षीय बेटी डेलफीन के साथ स्कूटी से अपने मायके जा रही थीं. घर से कुछ किलोमीटर की दुरी पर राजीवनगर में आशियाना मोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से मां-बेटी सड़क पर गिर पड़ी. चीख-पुकार सुन आसपास के लोग दौड़े तो बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.