लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। ये आग कटघर इलाके में स्थित मोम की फैक्ट्री में लगी है। इस आग को बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मैजूद है। हलांकि, आग लगने के कारण का पता अभी नहीं चल सका है। आग लगने के बाद काला धुआं पूरे इलाके में फैल गया। वहीं इस आग से लाखों का नुकसान होने की आशंका है।
कटघर फायर स्टेशन अधिकारी ने बताया कि “हम आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं.” आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. अब तक आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Moradabad | Fire breaks out at wax factory in Katghar area. 6 fire tenders are at spot. More details awaited
"We're making efforts to douse the fire," says Fire Station Officer Katghar pic.twitter.com/RoggWvlc68
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 6, 2021