जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ गैंगरेप कर हत्या करने की वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, कोतवाली बदलापुर में तैनात होमगार्ड की 17 वर्षीय बेटी घर के बाहर बरामदे में सोई थी। सुबह घर से 700 मीटर दूर सिवान में तालाब के किनारे उसकी लाश मिली। मौके की स्थिति से लगता है कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है।
परिजनों ने बताया कि रात करीब एक बजे जब उनकी आंख खुली तो उनकी बेटी चारपाई से गायब थी। पूरी रात खोजबीन करते रहे। सुबह लगभग पांच बजे 700 मीटर दूर सिवान स्थित तालाब के किनारे अर्धनग्नावस्था में उसकी लाश मिली। चेहरे सहित शरीर पर कई जगह खरोच सहित चोट के निशान थे। जांच हेतु फोरेंसिंक टीम भी पहुंचकर नमूना लिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।