लखीमपुर-खीरी : बिना लक्ष्य के जीने वाले इंसानों की जिंदगी कहाँ अमीर होती है, जब मिल जाती है सफलता तो नाम ही सबसे बड़ी जागीर होती है। यूपी पीसीएस 2018 की परीक्षा में लखीमपुर खीरी के मध्यम वर्गीय परिवार से निकले रजत सिंह उर्फ रामु ने अपनी कड़ी मेहनत और जुनून के बल पर जिला कृषि अधिकारी बन परिवार और पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। जहां एक तरफ युवा नौकरी की तलाश में दर दर भटकता है, वहीं दूसरी तरफ रजत सिंह की यह तीसरी नौकरी है।
रजत साल 2014 में बेसिक शिक्षा में सहायक अध्यापक पद नियुक्त हुए। इसके एक साल बाद 2015 में सहायक प्रबन्धक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पद पर नियुक्ति हुई, लेकिन रजत की उड़ान यहीं रुकने वाली नहीं रुकने थी और रजत के सपने काफी बड़े थे और इन्हीं सपनों की मंजिल तक पहुँचने के लिए उन्होंने पीसीएस 2018 में सफलता प्राप्त की और जिला कृषि अधिकारी के पद पर उनका चयन हुआ है।