पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे है। पिछले चार दिनों से दिन में धूप खिल रही है। लेकिन शाम होते ही बर्फीली हवाएं अपने तेवर दिखाना शुरू कर देती हैं। जिसके चलते तापमान इतना नीचे आ जाता हैं कि रात के समय कोहरे व धुंध की चादर से शहर ठक जाता है।
मौसम की बदहाली देखते हुए मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी कर दी है। निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, 14 जनवरी से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश की शुरुआत हुई है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, झांसी, रायबरेली, अमेठी, बहराइच, हमीरपुर, बांदा, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में मंगलवार देर रात से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ दिखाई दिया।
बता दें कि राजधानी लखनऊ में भारी बारिश से समस्याएं बढ़ने लगी है। अगले 24 घंटे तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। साथ ही लखनऊ समेत कई जिले अलर्ट पर हैं तथा यूपी के कई क्षेत्र में ओले पड़ने की संभावना जिसके साथ ही बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है।