प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता गुरुवार की शाम घर के पास लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। जहां अचानक से वह बेहोश हो गई। जिसके बाद आनन- फानन में उसे अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामला उतरांव थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव का है। मृतक युवती का नाम पूनम पटेल हैं।
वहीं पूनम पटेल की मौत के बाद उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जहर से मारने का आरोप लगाया है। मायके वालों का कहना है कि पूनम की मौत जहर के कारण हुई है। वहीं , सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूनम की शादी 9 जून 2019 को उतरांव के अतरौरा गांव निवासी ध्रुव कुमार पटेल से हुई थी। लोगों का कहना है कि पूनम 5 माह की गर्भवती भी थी।