आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में एक मैनेजर कि दिनदहाड़े गोली मरकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद करीब सात लाख का कैश लूटकर फरार हो गए. एडीजी के साथ पुलिस के बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जाएजा लिया. साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
बता दें की घटना आगरा के थाना एत्माउद्दौला अंतर्गत नुनिहाई रोड पर पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी कि है. जहां अशोक कुमार का देशी शराब का ठेका है. उनकी कंपनी का मैनेजर सोनू अपने कंपनी के अन्य साथी के साथ कैश लेने आया था. मिली जानकारी के अनुसार, सोनू बैग में लेकर दूकान से बाहर आकर गाड़ी पर बैठा, तभी एक व्यक्ति आया और उनके पेट में गोली मार दी और कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गया. सोनू की मौके पर ही मौत हो गई.
दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात के बाद एसएसपी आगरा ने क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और थाना पुलिस सभी को खुलासे के लिए लगा दिया है. उनका कहना है कि छह से सात लाख की लूट हुई है और सभी सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं. जल्द घटना का अनावरण किया जाएगा.