लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में कोरोना का संक्रमण घातक रूप लेता जा रहा है। यहां तीन और शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसेक बाद कोरोना से संक्रमित शिक्षको की संख्या 20 हो गई है। जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। विश्वविद्यालय में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए वनस्पति विज्ञान की प्रोफेसर नलिनी पांडेय ने विद्यार्थियों ने घर जाने की अपील की है।
Dear students the situation in Lucknow is alarming and Covid cases are increasing daily. Please go to safety of your homes. Even though continuous sanitization is being done in the hostels but there maybe carriers of the virus. Do tAke your study material. BE SAFE and healthy
— Nalini Pandey (@ChiefProvost_LU) April 10, 2021
उन्होंने ट्वीट कर छात्रों से अपील की है कि लखनऊ में कोरोना भयावह स्थिति में पहुंच चुका है इसलिए आप सभी अपने घरों को चले जाइए। छात्रावासों में लगातार सैनिटाइजेशन किया जा रहा है फिर भी संक्रमण बढ़ रहा है। अपनी अध्ययन सामग्री लीजिए और घर चले जाइए। सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।
आपको बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूनिवर्सिटी व सहयुक्त महाविद्यालय को 15 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया है। यह फैसला जिला प्रशासन के कोविड-19 निर्देशों के मद्देनजर लिया गया है। इसके अलावा लविवि प्रशासन ने विद्यार्थियों को हॉस्टल खाली करने का निर्देश भी जारी कर दिया है।