लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 के लिए स्नातक और परास्नातक प्रवेश आवेदन की तिथि को तक बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब आप 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इससे पहले ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारिख 30 जून थी। बता दें कि स्नातक पाठ्यक्रमों एवं बीएलएड पाठ्यक्रम, परास्नातक पाठ्यक्रमों, स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों बीबीए एवं बीसीए, परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रम एमबीए एवं एमटीटीएम के साथ ही बीपी, एम पी एड (ट.ढ.एि.) एवं एमएड में 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
इसी के साथ ही डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, सर्टिफिकेट तथा प्रोफिशिएंसी पाठ्यक्रमों में भी आनलाइन आवेदन 20 जुलाई तक छात्र कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आप लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दरअसल कोराना संकट के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में छात्र आवेदन नहीं कर पाए थे। जिसको देखते हुए प्रवेश समिति ने आवेदन तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया। लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए अभी तक लगभग 46 हजार आवेदन स्नातक और परास्नातक के विविध पाठ्यक्रमों के लिए गए हैं। विश्वविद्यालय में स्नातक 3845 एवं परास्नातक में 4400 सीटें उपलब्ध हैं।