भीषण ठण्ड का प्रकोप हर जगह जारी है। घने कोहरे से सामान्य जीवन में खासा दिक्कत देखने को मिल रही है। वही कोहरा इतना घना है कि दृष्टा शुन्य के नज़दीक पहुंच चुकी है। ऐसे में सड़क हादसे ,रेल दुर्घटना,ट्रेन रद्द होने की सम्भावना बनी रहती है। इसी के चलते न जाने कितनी दुर्घटना की खबरें आती ही रहती है।
ऐसा ही एक हादसा गुरुवार सुबह भारी कोहरे के बीच मुंबई से भुवनेश्वर जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ओडिशा में कटक के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई जिससे यात्री रेलगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए एवं तीन अन्य डिब्बे असंतुलित हो गए जिससे कम से कम 15 यात्री घायल हो गए।
मिली जानकरी के अनुसार हादसे में 25 यात्री घायल हुए हैं लेकिन बाद में घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और 11 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायलों को कटक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सभी यात्री खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
आगे रेल अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा सालागांव और नीरगुंडी स्टेशनों के बीच सुबह करीब सात बजे उस समय हुआ जब यात्री ट्रेन मालगाड़ी से जा टकराई। उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल पर काफी कोहरा था लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा किस वजह से हुआ। पूर्व तट रेलवे के प्रवक्ता जे पी मिश्रा ने बताया कि जांच के लिए दोनों रेलगाड़ियों के स्पीडोमीटर को जब्त कर लिया गया है। यात्रियों को उनके गंतव्य स्थलों तक पहुंचाने के लिए बसों का प्रबंध किया गया है। दुर्घटनास्थल कटक से करीब 10 से 12 किलोमीटर और भुवनेश्वर 35 किलोमीटर दूर है।
इसी को देखते हुए मुंबई में एलटीटी एवं दादर और निकटवर्ती ठाणे एवं कल्याण स्टेशनों के लिए ये नंबर शुरू किए गए हैं।
हेल्पलाइन नंबर हैं:
सीएसएमटी -55993 (रेलवे नंबर) और 022-22624040,
दादर- 57390 और 022-24114836,
एलटीटी- 62606 और 022-25280005,
ठाणे- 61290 और 022-25334840
तथा कल्याण- 63360 और 0251-2311499