पटना : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुटे हैं. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से काफी दिनों से नाराज़ चल रहे लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पात्र लिखा. हालाकि पत्र अभी सार्वजानिक नहीं हुआ है इसलिए चिराग पत्र में क्या लिखते हैं इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है लेकिन उनके इस कदम से सियासी चर्चा एक बार फिर तेज़ हो गई है. जानकारी के अनुसार, जेडीयू की लोकप्रियता के बारे में जानने के लिए एलजेपी ने 16 सितंबर को अपने सांसदों की एक बैठक बुलाई थी. साथ जेडीयू और उनके नेताओं के बीच जिन मुद्दों पर मतभेद है उन्हें लेकर भी चर्चा हुई थी.