लखनऊ। लखनऊ में शराब की दुकानों के शटर अभी नहीं उठेंगे। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अभी शराब की दुकानों को खेलने से इंकार कर दिया है। ऐसे में बुधवार को जिले के तमाम आबकारी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। हालांकि सूबे के कई जनपदों में कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ सशर्त शराब की दुकान खोलने की मंजूरी डीएम व आबकारी कार्यालय द्वारा दी गई थी और कई जगहों पर मंगलवार से ही उन दुकानों को खोलने के बाद लंबी कतारें भी देखने को मिली।
आपको बता दें कि शराब व्यापारियों ने सीएम योगी पत्र लिखकर दुकाने खोलने की मांग की थी। जिसके बाद राज्य सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का निर्णय संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों को सौंपा दिया था। इसपर लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि लखनऊ में कोरोना संक्रमण नाजुक दौर में है। यही कारण है कि जिलाधिकारी द्वारा फिलहाल आबकारी दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।