नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी। बता दें कि नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एपेक्स एथेना सोसायटी के फ्लैट में आज सुबह भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया ।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह आग लगी लोग सो रहे थे, बड़ी मशक्कत से फंसे लोगों को वहां से निकाला जा सका।सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यह आग सोसायटी की 14वीं मंजिल के 1402 नंबर फ्लैट में लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि फ्लैट में मौजूद लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार एक शख्स के झुलसने की भी सूचना सामने आ रही है। हालांकि आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।