आईये आपको बताते हैं आज का इतिहास—
1- 1941 में यूरोपीय देश रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में छह हजार यहूदियों की हत्या हुयी थी
2- 1718 में फ्रांस ने स्पेन के ख़िलाफ़ लड़ाई की घोषणा की थी
3- 1768 में फिलिप एस्टले ने पहले ‘मॉर्डन सर्कस’ का प्रदर्शन किया था
4- 1792 में तुर्की और रूस ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये थे
5- 1914 में महात्मा गाँधी दक्षिण अफ़्रीका से भारत लौटे।
6- 1970 में सिंगापुर में संविधान अपनाया गया
7- 2001 में बांग्लादेश स्थित हिन्दुओं की सम्पत्ति लौटाने संबंधी विधेयक मंजूर किया गया था
8- 2011 में ईरान एयर की फ्लाइट नंबर 277 दुर्घटना में 77 लोगों की मौत।
9- 1982 में पहला भारतीय वैज्ञानिक दल अंटार्कटिका पहुंचा था
10- 1991 में अमेरिकी और इराकी प्रतिनिधियों की ओमान पर इराकी कब्जे के सम्बंध में जेनेवा शांति बैठक में मुलाकात हुयी थी