सोमवार को योगी सरकार की कैबिनेट ने प्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने पर मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही लखनऊ व नोएडा में पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति भी कर दी गई है। एडीजी सुजीत कुमार लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर होंगे। वहीं, नोएडा के कमिश्नर के तौर पर आलोक सिंह का नाम तय किया गया है।
सुजीत कुमार के बारे में
सुजीत कुमार 1994 बैच के आईपीएस अफसर हैं, जिनका जन्म पटना, बिहार में एक अगस्त 1968 में हुआ था। पिछले वर्ष एक जनवरी 2019 को ही उनका प्रमोशन एडीजी पद के लिए हुआ था। आईपीएस पांडेय के पिता नरेंद्र कुमार पांडेय बिहार कैडर में आईएएस अफसर रह चुके हैं। सुजीत पांडेय सात वर्षों तक सीबीआई में भी तैनात रह हैं। सुजीत पांडेय नंदी ग्राम हिंसा और मुंबई ब्लास्ट जैसे कई संवेदनशील मामलों में जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।
वह यूपी में 12 जिलों की भी कमान संभाल चुके हैं। वह आईजी एसटीएफ की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। विभाग में कुछ अंदरूनी विवाद के कारण उन्हें कुछ समय के लिए साइडलाइन कर दिया गया था पर उनके अनुभव व योग्यता को देखते हुए उन्हें लखनऊ का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
आईपीएस आलोक सिंह के बारे में
नोएडा के पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए आलोक सिंह मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले हैं। आईपीएम आलोक सिंह 1995 बैच के अधिकारी हैं। अभी उनकी रैंक एडीजी की है।
निजी जानकारी
नोएडा के नए कमिश्नर का नाम- आलोक सिंह
जन्म- 24 जनवरी 1967
जन्मस्थान- अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
पिता का नाम- चंद्रपाल सिंह
स्नातक- विज्ञान, भौतिकी और गणित से बीएससी
परास्नातक- अर्थशास्त्र से एमए।
एमबीए- मार्केटिंग और फाइनेंस
काडर आईपीएस वर्ष- 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं
सर्विस डिटेल
वर्तमान रैंक- एडीजी
वर्तमान पोस्ट- एडीजी/आईजी मेरठ(रेंज)
वर्तमान पोस्टिंग तिथि- 01/01/2020
पोस्टिंग का जिला- मेरठ
रिक्रूटमेंट की तिथि- 04/09/1995
काडर- आईपीएस-आरआर 1995
सेलेक्शन ग्रेड की तिथि- 01/05/2008
डीआईजी बनने की तिथि- 09/11/2010
आईजी बनने की तिथि- 17/01/2014
एडीजी बनने की तिथि- 01/01/2020