आज के दिन 1601 में मुग़ल बादशाह अकबर ने असीरगढ़ के अभेद किले में प्रवेश किया था
1852 में ब्रिटेन ने दक्षिण अफ्रीका के ट्रांसवाल की स्वतंत्रता को मान्यता दी थी
1941 में सुभाषचन्द्र बोस ब्रिटिश पहरे से चुपचाप ढंग से निकलकर जर्मनी के लिए रवाना हुए थे
1948 को नीदरलैंड तथा इंडोनेशिया संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे
1985 में भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन ने इंगलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट शतक लगाया था
1989 में कर्नल जेके बजाज उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बने थे
2002 में अमेरिकी विदेश मंत्री कॉलिन पावेल भारत पहुँचे थे और आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के रुख़ का समर्थन किया था
2009 में भारतीय ओलम्पिक संघ के महासचिव रणधीरसिंह ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया था