नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के 53वें मैच में एमसीए के मैदान पर लखनऊ का सामना कोलकाता से हो रहा है। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ की तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान केएल राहुल और क्विवंटन डीकाक ने की है, लेकिन पहले ओवर के 5वीं गेंद पर केएल राहुल आउट हो गए। उन्हें श्रेयस अय्यर ने रन आउट किया। खबर लिखे जाने तक लखनऊ ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं। दीपक हुड्डा 17 जबकि डीकाक 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
लखनऊ की पारी, राहुल पहले ही ओवर में आउट
लखनऊ की तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान केएल राहुल और क्विवंटन डीकाक ने की लेकिन राहुल पहले ही ओवर में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। उन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला था जब श्रेयस अय्यर ने उन्हें रन आउट किया।
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव
लखनऊ में आवेश खान की वापसी हुई है जबकि कोलकाता में उमेश यादव के स्थान पर हर्षित राणा को शामिल किया गया है।
कोलकाता की प्लेइंग इलेवन
एरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर) श्रेयस अय्यर (कप्तान) नितीश राणा, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, शिवम मावी, हर्षित राणा।
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) केएल राहुल (कप्तान) दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदौनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान।
लखनऊ की टीम जहां लगातार तीन जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है तो वहीं कोलकाता की टीम लगातार 5 हार झेलने के बाद पिछले मुकाबले में राजस्थान को हराकर प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। टीम पहले ही प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन पिछले सीजन की रनर-अप टीम के सामने अपनी साख बचाने की चुनौती है। पिछले मैच में बड़ी जीत से उत्साहित कोलकाता की टीम यदि यहां केएल राहुल और डीकाक को जल्दी आउट करने में कामयाब हो गए तो लखनऊ के जीत के रथ को रोक सकती है।