नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 41वें मैच में दिल्ली का सामना कोलकाता की टीम से हो रहा है। इस मैच में दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता की तरफ से एरान फिंच और वेंकटेश अय्यर ने पारी की शुरुआत की। खबर लिखे जाने तक कोलकाता ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर 9 जबकि वेंकटेश 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं
कोलकाता की पारी, फिंच सस्ते में आउट
कोलकाता की तरफ से एरान फिंच और वेंकटेश अय्यर ने पारी की शुरुआत की लेकिन दूसरे ओवर के तीसरे ही गेंद पर दिल्ली की तरफ से डेब्यू कर रहे चेतन सकारिया ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने 3 रन बनाए।
दिल्ली दो और कोलकाता में तीन बदलाव
दिल्ली दो जबकि कोलकाता की टीम 3 बदलाव के साथ इस मैच में उतरी है। दिल्ली ने खलील अहमद और सरफराज के स्थान पर चेतन सकारिया और मिचेल मार्श को शामिल किया है जबकि कोलकाता ने बाबा इंद्रजीत, एरान फिंच और हर्षित राणा को मौका दिया है।