नई दिल्ली : केरल में 7 अगस्त को कोझिकोड़ एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे में करीब 22 लोगों की मौत और 149 यात्री जख्मी हो गए थे. विमान रनवे से फिसलने के बाद 35 फीट गहरी खाई में जा गिरा और दो टुकड़ों में टूट गया. इस दौरान चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल 22 अफसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें कलेक्टर और लोकल पुलिस ऑफिसर भी शामिल हैं. यह जानकारी मलाप्पुरम के मेडिकल ऑफिसर ने दी.
हादसे में मारे गए यात्रियों में एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सीआईएसएफ के जवानों, स्थानीय लोगों और अफसरों को क्वारैंटाइन होने को कहा गया था. केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा था, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी लोगों को होम आइसोलेशन में चले जाना चाहिए. राज्य सरकार उनका कोविड टेस्ट कराएगी.