बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत से लोगों ने उनके कोविड निगेटिव होने का सबूत मांगा तो ‘पंगा गर्ल’ ने भी अपने स्टाइल में टेस्ट रिपोर्ट शेयर कर लोगों की बोलती बंद कर दी। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं कंगना ने खुद को ‘राम भक्त बताया और कोरोना रिपोर्ट मांगने वालों को ‘राक्षस ‘ बताते हुए रिपोर्ट शेयर की है।
बता दें कि कंगना रनौत ने 8 मई को एक पोस्ट जारी कर कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी। वहीं, 18 मई को उन्होंने अपने नेगेटिव होने की खबर दी थी। पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि उन्होंने कोरोना को कैसे हराया, इस पर बहुत कुछ कहना चाहती हैं लेकिन नहीं कहेंगी। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि कोरोना के दौरान उन्होंने क्या-क्या किया।