जेएनयू छात्रों पर हुए हमले के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी ने जीपीओ पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के जरिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौजूदा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गृह मंत्री से इस्तीफा की मांग की । प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जेएनयू हमलावरों को गिरफ्तार किया जाये। संवाददाता विनय मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन में भारी संख्या में महिला व छात्र नेता मौजूद रहे।