प्रयागराज : यूपी के प्रयागराज जिले के बारा थानाक्षेत्र में बीती रात कमलेश कुमार भारतीय के घर में चोरों ने धारदार हथियार और पिस्टल के बल पर मारपीट करते हुए जमकर लूटपाट की। अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर नकदी समेत सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ़ किये। विरोध करने पर घर के परिजनों को जमकर मारपीटा गया। जिसमें कमलेश की पत्नी गम्भीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ने जांच पड़ताल कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा में भर्ती कराया। घटना का संज्ञान लेते एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने पुलिस को सख्त हिदायद दी कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर अपराधियों की धरपकड़ की जाए।