नई दिल्ली:- पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर आइपीएल 2022 के 57वें लीग मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स का सामना गुजरात टाइटंस के साथ हो रहा है। इस मैच में जिस टीम को जीत मिलेगी वो इस सीजन में प्लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं
गुजरात की पारी, कप्तान हार्दिक पांड्या ने बनाए 11 रन
टीम के ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 5 रन की पारी खेली और मोहसिन खान की गेंद पर उनका कैच आवेश खान ने पकड़ लिया। मैथ्यू वेड ने 7 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली और उन्हें आवेश खान ने डिकाक के हाथों कैच आउट करवा दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में अपनी टीम के लिए 11 रन का योगदान दिया और उनकी पारी का अंत आवेश खान ने किया और उनका कैच डिकाक ने पकड़ा