नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 40वें मैच में वानखेड़े के मैदान पर गुजरात का सामना लगातर 5 जीत दर्ज कर चुकी हैदराबाद से हो रहा है। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टास जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हैदराबाद की तरफ से कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की है। खबर लिखे जाने तक हैदराबाद ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं। अभिषेक 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
हैदराबाद की पारी, विलियमसन सस्ते में आउट
टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की तरफ से कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की। लेकिन तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर विलियमसन 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया। शमी ने दूसरा झटका राहुल त्रिपाठी को आउट करके दिया। उन्होंने 16 रन की पारी खेली।