नई दिल्ली: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर आइपीएल 2022 के 57वें लीग मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स का सामना गुजरात टाइटंस के साथ हो रहा है। इस मैच में जिस टीम को जीत मिलेगी वो इस सीजन में प्लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात अब तक 11 में से 8 मैच जीतकर 16 अंक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है तो वहीं केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम ने भी 11 में से 8 मैच जीते हैं और ये टीम भी 16 अंक के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। दोनों टीमों को प्लेआफ में पहुंचने के लिए एक जीत की दरकार है।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान/यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, लाकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी काक (विकेटकीपर), केएल राहुल (सी), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान।
लखनऊ की बात करें तो इस टीम के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ जहां उन्होंने 153 रन का अच्छी तरह से बचाव किया वहीं केकेआर को 101 रन ही बनाने दिए थे। इस मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान और जैसन होल्डर ने शानदार प्रदर्शन किया था। तेज गेंदबाज मोहसिन खान, क्रुणाल पांड्या और श्रीलंका के दुशमंता चमीरा ने किफायती गेंदबाजी की है। रवि बिश्नोई हालांकि पिछले मैच में थोड़े महंगे साबित हुए थे। जहां तक गुजरात का सवाल है तो उसने मुश्किल परिस्थितियों में वापसी करके अपनी स्थिति मजबूत की। उसके अलग-अलग खिलाडि़यों ने अब तक मैच विजेता की भूमिका निभाई है, लेकिन मुंबई के खिलाफ ऐसा नहीं हुआ जब वे आखिरी ओवर में नौ रन नहीं बना पाए थे।
गुजरात के बल्लेबाजों को निरंतरता बनाए रखने की जरूरत है। उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लंबी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं। शुभमन गिल चमक नहीं बिखेर पाए हैं लेकिन रिद्धिमान साहा ने अपने इरादे अच्छी तरह से जताए हैं। हाल के मैचों में हार्दिक, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया भी नहीं चल पाए थे। उन्हें टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण मोड़ पर पुरानी लय हासिल करनी होगी