नई दिल्ली:- इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस के साथ होना है। मुंबई के ब्रेवान स्टेडियम में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
मुंबई की प्लेइंग इलेवन में बदलाव
गुजरात की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है जबकि मुंबई की टीम ने एक बदलाव किया है। टास के वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने बताया ऋतिक शोकीन की जगह पर मुरुगन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है
मुंबई की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डैनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडेथ
गुजरात की प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साइ सुरदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लोकी फुर्ग्युसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी